भारतीय युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के दृष्टिगत रानीखेत पहुंचे उत्तराखंड समन्वयक उदय महतो, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रानीखेत- भारतीय युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के दृष्टिगत रानीखेत पहुंचे उत्तराखंड समन्वयक उदय महतो का यहां युवा कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
भारतीय युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव समन्वयक उत्तराखंड, उदय महतो ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) द्वारा उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की गई है, ज़िला रानीखेत में यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला एवं राज्य स्तर पर कराए जाएंगे, जिनका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश का ऐसा पहला राजनीतिक संगठन है, जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के ज़रिए योग्य नेतृत्व को सामने लाने का कार्य करता है। यह चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर आधारित होंगे, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा। यह प्रक्रिया भारत की राजनीति में एक ऐतिहासिक और सकारात्मक बदलाव को दर्शाती है।
इससे पूर्व युवा कांग्रेस की विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत ने युवा कांग्रेस चुनाव समन्वयक उदय महतो का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम अध्यक्षता यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत ने की।कार्यक्रम में जिला महासचिव अंकित रावत, रुद्र माहरा, नीरज रावत, असलान शेख़, अभय पवार, उज़ैफ हुसैन, दीपक सोंटियाल, सोहेल खान, भास्कर मेहरा, रोहित, पारस खत्री, दीक्षांत आदि उपस्थित रहे।




