राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्तराखंड स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
रानीखेत -उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने राज्य की संस्कृति को दर्शाते हुए अत्यंत मनोहारी प्रस्तुतियां दी ।छात्राओं उत्तराखंड की पच्चीस वर्षों की यात्रा पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने आंदोलनकारियों के योगदान का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दीं।
इस अवसर पर एक्टिवेशन का स्टॉल भी लगाया गया जिसमें छात्रों द्वारा चित्रकला के माध्यम से विभिन्न कलाकृतियों को दर्शाया गया।
इससे पूर्व राष्ट्रगीत का गायन किया गया । प्रधानाचार्य श्रीमती विमला बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड अपनी गौरवशाली संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, वीरता और अध्यात्म की अमिट पहचान के साथ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हम सबको मिलकर अपने राज्य के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता के संकल्प को सशक्त करना चाहिए। यही उत्तराखंड राज्य निर्माण के जन नायकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर छात्राएं व शिक्षिकाओं मौजूद रहीं।



राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्तराखंड स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह