पूर्व दर्जाधारी , वरिष्ठ पत्रकार, आंदोलनकारी नरेंद्र रौतेला का निधन, विभिन्न संगठनों ने जताया शोक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- वरिष्ठ पत्रकार रहे भाजपा नेता नरेंद्र रौतेला का दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया। नरेंद्र रौतेला को चार दिन पहले यहां से उपचार के लिए दिल्ली रेफर किया गया था। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।

स्व.रौतेला युवाकाल में उत्तराखंड संघर्ष वाहिनी से जुड़े रहे और सुरा शराब बंदी आंदोलन में सक्रिय रहे। अस्सी के दशक में उन्होंने नवभारत टाइम्स और अमर उजाला में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दीं,इसके अलावा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में वे लगातार लिखते रहे। बाद में वे गैर सरकारी संस्था के लिए भी कार्य करते रहे। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद उन्होंने रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखंड क्रांति दल के टिकट पर चुनाव लड़ा। तदोपरांत वे कांग्रेस में ‌शामिल हो गए। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत के साथ करीबी के कारण उन्होंने भाजपा का दामन पकड़ा और भाजपा की उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी रहे। वर्तमान में वे यहां आबकारी मुहल्ले स्थित आवास में रह रहे थे।चार दिन पूर्व अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें यहां से दिल्ली रेफर किया गया था जहां आज उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सौला द्वितीय जिला पंचायत सीट पर घमासान, भाजपा बिनसर महादेव मंडल से गोपाल दत्त उप्रेती निष्कासित, भाजपा अधिकृत प्रत्याशी कृष्णा को कड़ी टक्कर दे रही हैं शांति उप्रेती

उनके निधन पर भाजपा नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गिरीश भगत, छावनी परिषद नामित सदस्य मोहन नेगी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला, सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती,भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, लोक चेतना मंच निदेशक जोगेंद्र बिष्ट, पूर्व दर्जाधारी, एडवोकेट दिनेश तिवारी, भास्कर बिष्ट,महेश जोशी आदि गहरा दुःख जताते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  सौला द्वितीय जिला पंचायत सीट पर घमासान, भाजपा बिनसर महादेव मंडल से गोपाल दत्त उप्रेती निष्कासित, भाजपा अधिकृत प्रत्याशी कृष्णा को कड़ी टक्कर दे रही हैं शांति उप्रेती
Ad Ad Ad