जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्र रहे विजय चम्याल का आई आईटी इंदौर के लिए चयन, विद्यालय में खुशी की लहर

रानीखेत -जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्र रहे विजय चम्याल के आई आई टी में चयनित होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। विजय ने घर पर रहकर ही ऑनलाइन माध्यम से JEE एडवांस्ड की तैयारी की थी।
अल्मोड़ा जिले के एक छोटे से गांव बुंगा, पोस्ट ऑफिस – जमरारी, धौलछीना, ब्लॉक भैसियाछाना के विजय चम्याल का आई आई टी इंदौर (इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में चयन हुआ है। सत्र 2023- 24 में विजय ने जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत , अल्मोड़ा से 12वीं तक पढ़ाई की ।इस उपलब्धि पर विशेष रूप से विद्यालय के प्राचार्य श्री डी एस रावत सहित सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने विजय को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट लाखन सिंह राणा ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ विजय 77 UK बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा के सीनियर डिविजन का कैडेट रहा । उसने A ग्रेड के साथ एनसीसी ‘B’ सर्टिफिकेट प्राप्त किया।


