नन्हीं कशिश को न्याय दिलाने को लेकर रींची में भी ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च, ग्रामीणों में आक्रोश

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– कशिश को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एकजुट आवाज उठ रही है। रींची चौराहे पर महिलाओं और स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर नन्ही परी कशिश और उसके परिवार को न्याय दिलाए जाने को लेकर कैंडल मार्च निकाला ।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत ने जीता एसएसजेयू अंतर-महाविद्यालयीय पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट

कैंडल यात्रा में शामिल महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय की निंदा की। वहीं सरकार से मामले में कठोर कदम उठाते हुए पुनर्विचार याचिका दायर कर कोर्ट में ठोस पैरवी किए जाने और दोषी को तत्काल फांसी दिलाये जाने की मांग की,जिससे परिवार को एवं कशिश को न्याय मिल सके एवं ऐसे दरिंदो द्वारा किए जा रहे घिनौनी कार्यों में पुनरावृत्ति न हो। कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ इस तरह से भारत की न्यायपालिका सरकार की कमजोर पैरवी से दोषियों बरी कर रहीं हैं। जिसकी महिलाओं द्वारा घोर निंदा की गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  कशिश को न्याय दिलाने की मांग पर सौनी में ग्रामीणों का कैंडल मार्च, गांवों तक पहुंच रही है आक्रोश की लौ
Ad Ad