कशिश को न्याय दिलाने की मांग पर सौनी में ग्रामीणों का कैंडल मार्च, गांवों तक पहुंच रही है आक्रोश की लौ

रानीखेत – कशिश को न्याय दिलाने की मांग अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज होने लगी है। ताड़ीखेत विकासखण्ड के सौनी गांव में देर शाम ग्रामीणों ने नन्ही परी कशिश को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला।
सौनी में इस संवेदनशील मुद्दे पर दलगत राजनीति को परे रखकर लोग एकजुट दिखे। कशिश को न्याय देने की मांग पर लोग नारे लगाते चल रहे थे। मार्च में आक्रोश और भावुकता का मिश्रण स्पष्ट दिखाई दे रहा था।केवल मोमबत्तियों की रोशनी नहीं थी यह समाज की जागरूकता, आक्रोश और संकल्प की लौ थी। हर कदम में एक सवाल था: कब मिलेगा न्याय? हर चेहरे पर एक उम्मीद थी: अब और देर नहीं।
इस मौके पर कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रही जागरूक शिक्षिका गीता पवार ने प्रदेश सरकार से माँग की कि सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका तत्काल दाखिल की जाए ताकि दोषी को फांसी की सजा मिले।


