ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की

रानीखेत -ताड़ीखेत विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा तिमिला (बधानखेत) , के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर क्षेत्र में लम्बे समय से जारी पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
गुरुवार को यहां ग्राम सभा तिमिला के ग्रामवासियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि लम्बे समय से क्षेत्र में जलापूर्ति की गंभीर समस्या बनी हुई है। ग्राम में पेयजल की व्यवस्था हेतु चल रही हर घर नल हर घर जल की योजना लंबे समय से अधर में लटकी हुई है जिसमें महीने में एक दो बार ही पानी आता है और कभी कभी वो उम्मीद भी खाली जाती है । ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी ढोकर लाना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीण जीवन अत्यंत कठिन हो गया है।
इससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को पानी लाने में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए और रामगंगा पेय जल योजना को शीघ्र क्रियान्वित किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
ग्रामवासियों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान करेगा ताकि क्षेत्र में जनजीवन सामान्य हो सके।
ज्ञापन देने के लिए हरीश पपने, प्रकाश पपने , भास्कर पपने, तारा दत्त पपने, बसंत बल्लभ पपने
राकेश पपने समेत अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।



