गौवंश मांस तस्करों को बचाने के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् ने रानीखेत गांधी चौक में फूंका खानपुर विधायक उमेश कुमार का पुतला

रानीखेत- विश्व हिन्दू परिषद् ने यहां हरिद्वार क्षेत्र में गौ हत्यारों के पक्ष में खुलकर आने और उनका बचाव करने का खानपुर विधायक उमेश कुमार पर आरोप लगाते हुए यहां गांधी चौक में उनका पुतला फूंका और नारेबाजी की।
शुक्रवार को यहां गांधी चौक में विश्व़ हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन पंत और नगर अध्यक्ष नवल किशोर पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कानपुर विधायक उमेश कुमार का पुतला फूंका।इस दौरान विधायक उमेश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन पंत ने कहा कि
विहिप जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन पंत ने कहा कि सनातनियों के पवित्र तीर्थ हरिद्वार क्षेत्र में बजरंगदल के समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा तस्करी करके ले जाए जा रहे कटे हुए गौ वंश के मांस को पकड़े जाने पर विधायक उमेश कुमार ने खुलकर गौ हत्यारों के पक्ष में आकर बचाने की कोशिश की। जिससे आक्रोशित सनातनियों ने आज गांधी चौक में विधायक उमेश कुमार का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा सनातनियों की आस्था पर हमला और गौवंशीय पशुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और विधर्मियों द्वारा सनातनियों की बहु बेटियों पर कुदृष्टि रखने का भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कहा कि विधर्मियों द्वारा देवभूमि में इस तरह की गई हरकतें हिन्दू भावनाओं को आहत करने वाली हैं और इस तरह कि घटनाओं का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
विश्व हिन्दू परिषद नगर उपाध्यक्ष दिगम्बर सिंह मनराल द्वारा उत्तराखंड में गौ वंश की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा कि सनातन का ढोल पीटने वाली सरकार गौ वंश को बसाने और बचाने में नाकाम है।
नगर अध्यक्ष नवल किशोर पाण्डेय ने कहा कि भगवान जेहादियों का बचाव कर रहे उमेश कुमार को सद्बुद्धि दे और सरकार इत तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करें नहीं तो विश्व हिन्दू परिषद बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।
पुतला दहन में गिरीश भगत, पंकज बिष्ट, कमल कुमार, हेम कुमार, शंकर दत्त बुधोडी़,कैलाश बिष्ट, मनमोहन मेहरा, मनोज अग्रवाल, मनोज नैनवाल, विपिन कुमार भार्गव, अजय पुनेठा, अमित जोशी, नारायण सिंह बिष्ट, लक्की, नवीन पन्त, पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

