विश्व हिंदू परिषद ने अनैतिक वारदातों की ओर दिलाया डीएम का ध्यान, सघन सत्यापन अभियान चलाने की उठाई मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – विश्व हिन्दू परिषद रानीखेत प्रखंड ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बाहरी क्षेत्र से आए‌ विधर्मियों द्वारा की जा रही अनैतिक गतिविधियों की ओर ध्यान इंगित कराते हुए सघन सत्यापन अभियान चलाने की मांग की है।
मंगलवार को रानीखेत में जिलाधिकारी आलोक‌ कुमार पांडेय को विश्व हिन्दू परिषद रानीखेत प्रखंड के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन पंत और नगर अध्यक्ष नवल किशोर पांडे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें क्षेत्र में विधर्मियों द्वारा अनैतिक घटनाओं की ओर ध्यान दिलाते हुए सघन सत्यापन अभियान चलाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि बीते दिनों द्वाराहाट और गोविंद पुर राजस्व क्षेत्र में अलग -अलग घटनाएं हुई जिसमें प्रशासन से मिली सूचना के आधार पर आरोपी बाहरी क्षेत्र से आए विशेष समुदाय के थे।कहा गया कि जनपद में इस तरह सूचनाएं पिछले कुछ समय से मिल रही हैं जिससे लव जेहाद,लैंड जेहाद, धर्म परिवर्तन, ठगी धोखाधड़ी और चोरी की वारदात बढ़ने की संभावनाएं हैं ।
ज्ञापन में कहा गया कि एक ओर सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आपरेशन कालनेमि और सघन सत्यापन अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर प्रशासन की नाक के नीचे इस तरह की घटनाओं का होना चिंता का विषय है और पर्वतीय क्षेत्र की माता बहिनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।
ज्ञापन में सघन सत्यापन अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग की गई जिससे राज्य सरकार के कालनेमि अभियान की प्रासंगिकता बनी रहे और क्षेत्र को अप्रिय घटनाओं से बचाया जा सके।

ज्ञापन देने वालों में हर्षवर्धन पन्त, नवल किशोर पाण्डेय, दिगम्बर सिंह मनराल,पारस तिवारी, नारायण सिंह बिष्ट, नवीन बिष्ट, चंचल बेलवाल, दिनेश चंद्र पंत, कुन्दन सिंह सत्यबोला, त्रिलोचन भट्ट, अमित महेश्वरी, पंकज अग्रवाल, विपिन भार्गव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।