विश्व हिन्दू परिषद रानीखेत ने आयोजित किया मातृशक्ति दुर्गावाहिनी सम्मान समारोह आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद् जिला रानीखेत द्वारा दुर्गाष्टमी कार्यक्रम के अन्तर्गत मातृशक्ति दुर्गावाहिनी, दुर्गा शक्ति पूजा, दुर्गावाहिनी शोभायात्रा और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथियों द्वारा गांधी चौक स्थित मां दुर्गा की पूजा आरती और भोग लगाने से की गई उसके बाद शोभायात्रा में दुर्गावाहिनी की बालिकाओं द्वारा गणवेश में आकर्षक पथ संचलन के साथ ही साथ मां दुर्गा की भजन मंडली और बालिकाओं द्वारा स्थानीय कुमाऊंनी छोलिया की पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में रामलीला का भव्य मंचन: छात्रों में विकसित हो रहे हैं सांस्कृतिक संस्कार

शोभायात्रा का समापन स्थानीय सभागार में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी सम्मान समारोह के साथ किया गया।।

सभागार में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसका संचालन चन्द्रा कोहली दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका जिला मंत्री और नगर सह मंत्री मिनाक्षी नेगी पन्त द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति जिला संयोजिका ममता रावत द्वारा की गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्योति शाह मिश्रा द्वारा की गई कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला रानीखेत के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन पन्त और कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद प्रांत संयोजिका पूजा लटवाल थी ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत इंटर कॉलेज रानीखेत के एनसीसी कैडेट्स ने( एक दिन ,एक घंटा, एक साथ ) श्रमदान से दिया स्वच्छता का संदेश

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत गीत के साथ ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत, जिला पंचायत सदस्य शांति उप्रेती, बीना बिष्ट सहित उपस्थित सभी महिला क्षेत्र पंचायत और महिला ग्राम प्रधान अतिथियों का सम्मान किया गया उसके बाद मुख्य वक्ता द्वारा पूजा लटवाल द्वारा संबोधित किया गया उसके बाद मुख्य अतिथि ज्योति शाह मिश्रा और विशिष्ट अतिथी हर्षवर्धन पन्त द्वारा सभी लोगों को संबोधित किया गया इसके बाद अध्यक्षीय भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत इंटर कॉलेज रानीखेत के एनसीसी कैडेट्स ने( एक दिन ,एक घंटा, एक साथ ) श्रमदान से दिया स्वच्छता का संदेश

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद रानीखेत जिला सह संयोजक रवी सत्यवली, नगर विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष नवल किशोर पाण्डेय , दिगम्बर मनराल, गौरव तिवारी, त्रिलोचन भट्ट, अमित जोशी, पंकज अग्रवाल, गिरीश जोशी, राज अधिकारी, पराशर तिवारी, निर्धारण बिष्ट नवीन पन्त, अमित माहेशवरी , हिमांशु कुमार , जगदीश बिष्ट, भरत सिंह बिष्ट, अजय पुनेठा, कमल कुमार, विपिन कुमार भार्गव, हेम चन्द्र, उर्मिला मेहरा, गीता पंवार, पुष्पा तिवारी, गोपाल उप्रेती, ललिता कुवार्बी आदि उपस्थित थे।।

Ad Ad