वाल्मीकि समाज ने चौबटिया में मनाया झाड़ू टोकरा पंजर पूजन दिवस, निकायों में ये पूजा अनिवार्य करने और अवकाश की भी उठी मांग
रानीखेत – वाल्मीकि समाज द्वारा चौबटिया में आज झाड़ू टोकरा पंजर पूजन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमे समाज के आस-पास के लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत व निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कल्पना देवी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अगर यह सफाई के औजार न होते तो पूरे देश में गंदगी का साम्राज्य होता। उन्होंने कहा कि यह तीनों औजार सफाई कर्मचारी की रोजी रोटी से जुड़े हैं। इन्हीं औजारों के कारण आज हमारे बच्चों की शिक्षा, रहन-सहन बेहतर हुआ है। कार्यक्रम में देशभर के सभी निकायों में हर साल इस पूजा कार्यक्रम को अनिवार्य करने और इस दिन देशभर में अवकाश घोषित किए जाने की मांग भी प्रधानमंत्री से की गई।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने झाड़ू टोकरा पंजर की विधि विधान से पूजा अर्चना की। संचालन झाड़ू, टोकरा, पंजर राष्ट्रीय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजा मर्दान ने किया। कार्यक्रम में हरिओम, किशन हवलदार, नन्हें लाल, जगदीश, महेंद्र सिंह, बिजेंद्र, उमाशंकर, अनिल, सुरेश लाल, रोहित, कुमारी प्रियंका, कुमारी लुभना, मिलन मर्दान, हर्ष मर्दान, नीतेश, रविन्द्र, रिंकू, चंदन, करन, मुकेश, पंकज के अलावा श्रीमती भारती और लता नेगी आदि लोग मौजूद रहे।