रानीखेत में महिलाएं घर -घर जाकर कर रही हैं श्री राम पूजित अक्षत वितरण का कार्य

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– अयोध्या श्री राम पूजित अक्षत को घर-घर बांटने का अभियान मातृ शक्ति रानीखेत द्वारा जारी है। महिलाएं अक्षत की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर घर घर पहुंचाने का काम कर रही हैं।

इस कार्य को करते हुए महिलाओं का कहना है कि जिस प्रकार हम राम मंदिर बनाने में समर्पण लेने आए थे उसी प्रकार से आज अक्षत लेकर निमंत्रण देने आए हैं जिससे कि हर घर को यह अहसास हो‌ कि वह राम मंदिर का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

बताया गया कि अक्षत वितरण 1 जनवरी से शुरू हो चुका है और यह अभियान 15 फरवरी तक चलेगा ।महिलाओं द्वारा जरूरी बाजार, खड़ी बाजार, इंदिरा बस्ती, बद्री व्यू ,किल घर ,राजपुरा आदि स्थानों में अक्षर वितरण का कार्य शुरू किया गया। अभियान के तहत 22 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

अभियान में विमला रावत, रेखा आर्य ,अनु सोनकर, मीना वर्मा ,बबीता, माया नैनवाल, कमला चौरसिया, तनुजा शाह, अंजू पांडे ,हरीश पांडे,माया नेगी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)