पी एम श्री जी जी आई सी द्वाराहाट में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया

रानीखेत -पी एम श्री जी जी आई सी द्वाराहाट में वैश्विक जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में गणित शिक्षिका भावना जोशी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1989 में स्थापित, यह दिवस परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करता। शिक्षिका माया मेहरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस दिन का उद्देश्य वैश्विक जनसंख्या वृद्धि, संसाधनों पर दबाव और सतत् विकास पर चर्चा करना है। कार्यक्रम में कक्षा 12 की छात्रा नीलम अधिकारी तथा अंजलि आर्या द्वारा जनसंख्या पर अपने विचार रखे गए।छात्राओं के मध्य क्विज का आयोजन भी किया गया। क्विज कार्यक्रम के प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने कार्यक्रम को छात्रोपयोगी बताया । उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्राओं से कहा कि भारत युवा जनसंख्या वाला देख है, आप सभी युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए सशक्त बनना होगा। कार्यक्रम मे मंजु रावत, रेनु तिवारी, किरन बिष्ट अनिता कोठारी, प्रवीणा आर्या, गरिमा सती ,तनुजा आर्या सहित सभी शिक्षिकायें उपस्थित रहीं ।


