यूथ कांग्रेस ने लोनिवि अधिशासी अभियंता से ग्राम सभा सौनी-देवलीखेत के मध्य भैसखुरी गधेरे में पैराफिट का निर्माण कराने की मांग की

रानीखेत – यूथ कांग्रेस ने अधिशासी अभियंता
लोक निर्माण विभाग रानीखेत को ज्ञापन देकर ग्राम सभा सौनी-देवलीखेत के मध्य भैसखुरी गधेरे में पैराफिट का निर्माण एवं ग्राम सौनी के मुख्य मार्ग में बंद पड़े कलमठ को खुलवाने का अनुरोध किया है।
यूथ कांग्रेस की रानीखेत विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर ग्राम सभा सौनी-देवलीखेत के मध्य स्थित भैसखुरी गधेरे पर पैराफिट का निर्माण करने की मांग करते हुए कहा है कि पैराफिट न होने के कारण यह स्थान दुर्घटनाओं की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील बन गया है।कुछ दिन पूर्व कुणकोली निवासी पंडित कपिल पंत की बाइक इस गधेरे के तेज बहाव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें उनका असमय निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है। इस दुःखद घटना से समस्त क्षेत्र शोकाकुल है और साथ ही इस मार्ग की खतरनाक स्थिति स्पष्ट होती है।
साथ ही ग्राम सौनी के मुख्य मार्ग पर स्थित कलमठ बंद हो चुके हैं, जिसके कारण बरसात के मौसम में बरसाती पानी मार्ग पर बहकर यातायात व ग्रामीणों की आवाजाही में गंभीर बाधा उत्पन्न कर रहा है।
उन्होंने अनुरोध किया कि भैसखुरी गधेरे पर शीघ्र पैराफिट का निर्माण कराए जाने एवं सौनी के मुख्य मार्ग पर बंद पड़े कलमठ को खुलवाया जाए जिससे क्षेत्रवासियों को सुरक्षित व सुगम यातायात की सुविधा मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की दुःखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।