रानीखेत तहसील से युवक लापता, परिजनों ने लगाई तलाशने की गुहार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – तहसील रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम डढूली( पोस्ट आफिस सौनी) से एक युवक बीते 16जून 2023से लापता है। परेशान परिजनों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस में देते हुए उसे तलाशने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत छावनी परिषद के नए सीईओ ने कार्यभार ग्रहण किया, छावनी परिषद नामित सदस्य ने उन्हें समस्याओं से किया बावस्ता

राजस्व पुलिस उप निरीक्षक क्षेत्र नाफड द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार ग्राम डढूली निवासी 23वर्षीय दीक्षांत तिवारी पुत्र विपिन तिवारी 16जून को प्रातः दस बजे अपने परिजनों को बिना बताए घर से निकला जिसका आज तारीख तक कोई पता नहीं है।राजस्व पुलिस की ओर से दीक्षांत का हुलिया जारी करते कहा गया है कि उसकी ऊंचाई पांच फुट पांच इंच ,रंग सांवला है,वह भूरे रंग की टीशर्ट और हल्के भूरे रंग की जींस पहने हुए है। उसकी बारे में कोई सूचना मिलने पर‌, मोबाइल नंबर 7983816259और7409220334पर सूचित करने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में भव्य डोला यात्रा के साथ‌ नम आंखों से की गई मां नंदा-सुनंदा की‌ विदाई, भव्य सांस्कृतिक यात्रा निकली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *