मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत ज़ैदउद्दीन का जनपद से स्तर पर चयन, फुटबॉल के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं ज़ैदउद्दीन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत उदीयमान खिलाड़ियों के जनपद स्तरीय फाइनल ट्रायल्स में ताड़ीखेत विकासखण्ड से ज़ैदउद्दीन का चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर के कांडा तहसील में चार वर्षीय बालक को उठा ले गया गुलदार,घर के पास मिला शव

यहां छावनी परिषद में कार्यरत और फुटबॉल खिलाड़ी क़माल उद्दीन के पुत्र जैदउद्दीन फुटबॉल के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।उनका चयन 14 से 23 आयु बालक वर्ग में हुआ है। उनकी सफलता पर हरीश लाल साह, डॉ शिवराज बिष्ट, मनमोहन देव,जुबैद अहमद,हीरा रावत, हरीश रावत,मोहन नेगी,मुकेश साह ने प्रसन्नता व्यक्त करते बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।