जी•डी • बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में हुआ अन्तर्सदनीय कबड्डी मुक़ाबला
रानीखेत :आज जी•डी • बिरला स्कूल रानीखेत में अन्तर्सदनीय कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया।
विद्यालय के चारों सदन में से अरावली व हिमालय के बीच पहला मुकाबला हुआ। जिसमें अरावली ने हिमालय को मात दी।
अरावली सदन से कार्तिकेय नेगी, अर्पित जैन, अक्षत ठकराल , गौरव तिवारी, कृश नरायण , जतिन अधिकारी, प्रियांशु रावत व पार्थ शर्मा शामिल थे। दूसरा मुकाबला विंध्य व नीलगिरि सदन के बीच हुआ। इस मुकाबले में विंध्य सदन विजयी रहा। इस टीम में शुभम् बहरा, परमेश्वर गिरी , मानस नैनवाल, राघव अग्रवाल, साईं प्रतीक , गर्जेश व यतिन जमनाल शामिल थे।
विद्यालय के विस्तृत खेल मैदान में यह खेल प्रतियोगिता दोपहर लगभग 2 बजे शुरु हुई। विद्यालय के पीटीआई रुद्र चटर्जी व ललित सिंह बिष्ट की देखरेख में यह मैच कराया गया।
अन्तिम मुकाबले के लिए अरावली व विन्ध्य सदन की टीमें मैदान में आई। अत्यंत रोमांचक मुकाबले के बाद विन्ध्य सदन ने अरावली को मात दे दी।
छात्रों व शिक्षकों ने इन मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया। लगभग दो घंटे तक विद्यालय खेल मैदान तालियों से गूँजता रहा।
विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्या मो• आसिम अली ने विजयी सदन को शाबाशी देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी छात्रों को अव्वल रहने का प्रयास करना चाहिए। यह छात्रों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है।





बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया
ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित