जी•डी • बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में शुरू हुआ 33 वाॅ वार्षिक खेल समारोह
रानीखेत: जी•डी • बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में 33 वें वार्षिक खेल समारोह की शुरूआत हुई। यह समारोह दो दिनों तक चलेगा।
विद्यालय के विस्तृत खेल मैदान में यह खेल समारोह सुबह लगभग 9.30 बजे शुरु हुआ। जब विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्या मो• आसिम अली ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चिलियानौला की शाखा प्रबंधक श्रीमती मोनिका भट्टाचार्य का विशेष अतिथि के रूप में स्वागत किया । सभी प्रतिनिधि छात्रों व शिक्षकों से मुख्य अतिथि का परिचय करवाने के पश्चात् मुख्य अतिथि को सलामी मंच पर ले जाया गया ।मुख्य अतिथि के सम्मान में विद्यालय के छात्रों ने मार्च पास्ट किया।
आज विद्यालय में वर्ग अ के लिए 100, 200, 1500 मीटर दौड़, शाट पट थ्रो, लाँग जंप, जैकलीन थ्रो, वर्ग ब के लिए 100, 200, 800मीटर दौड़ , शाट पट थ्रो, हाई जंप व वर्ग स के लिए 100, 200, 400 मीटर दौड़ , बेस बाॅल थ्रो ,कक्षा चार व पाँच के लिए संतुलित दौङ व बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया ।
छात्रों ने मास पी॰ टी॰ व पिरामिड फारमेशन पेश किया।
आज की प्रतियोगिताओं में विजयी रहे खिलाडियों को मुख्य अतिथि द्वारा मैडल व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि जीतने और हारने से अधिक महत्त्वपूर्ण भागीदारी है।
इस मौके पर श्रीमती सुबुही अली भी उपस्थिति रही व उन्होंने भी विजेताओं को मैडल व प्रमाण पत्र वितरित किए।
विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य मो• आसिम अली ने विजयी खिलाडियों को बधाई दी व कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन के लिए अति आवश्यक है। खेल जीवन को संतुलित करते हैं।