राजकीय महाविद्यालय में भी विद्यार्थियों की अनुपस्थिति चिंता का सबब बनी, अभिभावक बोले, ज्यादा अनुपस्थित रहते हैं तो हमें बताएं

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्वतंत्रता सेनानी स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में विद्यार्थियों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अभिभावकों ने कहा छात्र -छात्राओं के अधिक अनुपस्थित होने पर उनकेअभिभावकों को सूचना दी जानी चाहिए।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक प्राचार्य कक्ष में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पाण्डे के द्वारा की गयी। वैसे तो यह बैठक अभिभावक शिक्षक संघ के गठन हेतु आहूत की गयी थी लेकिन बैठक में अभिभावकों से विद्यार्थी हित में सुझाव मांगे गये तो अभिभावकों ने विद्यार्थियों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सुझाव दिये कि विद्यार्थी के अधिक समय तक अनुपस्थित रहने पर महाविद्यालय द्वारा अभिभावकों को सूचित किया जाए। साथ ही अभिभावकों ने महाविद्यालय में कम्प्यूटर कक्षाओं के संचालन एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समय समय पर विभिन्न शिक्षणेत्तर गतिविधियों को आयोजित कराने हेतु सुझाव दिया।

बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्रीमती सुषमा आर्या, उपाध्यक्ष अनुराग, सचिव डॉ0 दीपा पाण्डे, कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना आर्या मनोनीत की गयी। इस बैठक में हेमन्त भण्डारी, बलवन्त सिंह रावत, विक्रम सिंह, विनोद तिवारी, राधिका, निधि आदि अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0पारुल भारद्वाज के द्वारा किया गया। इस बैठक में शिक्षक अभिभावक संघ समिति के सदस्य डॉ0 दीपा पाण्डे, डॉ0 महिराज माहरा, डॉ0 सुमिता गड़कोटी, आदि उपस्थित रहे ।