महाविद्यालय में आयोजित हुआ सघन स्वच्छता अभियान, मतदान को लेकर जन जागरूकता पर भी जोर
रानीखेत:स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के स्वयंसेवियों और एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया।अभियान के अंतर्गत पुराने विज्ञान संकाय भवन,बहुद्देशीय सभागार और छात्रावास परिसर में स्वच्छता कार्य किया गया।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स और एन एस एस के स्वयंसेवियों को मतदान संबंधी सभी पक्षों की जानकारी दी गई और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया।
इस अवसर पर 79 एनसीसी बटालियन के प्रभारी डा.शंकर कुमार, 4 यूके गर्ल्स बटालियन की प्रभारी लेफ्टिनेंट डा.रुपा आर्या और एन एस एस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.अभिमन्यु कुमार सहित डा.पारूल भारद्वाज,डा.कल्पना साह ,डा.माया शुक्ला,डा.दीपा पांडे,डा.नमिता मिश्रा,डा.सुमिता गढ़कोटी,डा.गणेश नेगी, डा. दीपक उप्रेती,डा.महिराज माहरा आदि उपस्थित रहे।