विधायक माहरा ने किया अधिवक्ता चैम्बर का उद्घाटन,कहा सुनहरा अतीत है रानीखेत अधिवक्ता संघ का
रानीखेतः रानीखेत विधायक करन माहरा ने आज यहां तहसील परिसर में विधायक निधि के अंतर्गत आठ लाख की धनराशि से निर्माणित अधिवक्ता चैम्बर का विधिवत उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ता एवं प्रोफेसर का पेशा समाज में सम्मान से देखा जाता है अतैव उनके बैठने का स्थान भी सम्मानजनक होना चाहिए इसलिए अधिवक्ताओं के लिए हाईटैक चैम्बर का निर्माण कराया गया है।
तहसील परिसर में विधायक एवं उपनेता सदन करन माहरा ने आज विधायक निधि से आठ लाख की लागत से बने अधिवक्ता चैम्बर को आज फीता काटकर अधिवक्ताओं को सौंपा और चैम्बर में मां शारदे के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर संक्षिप्त समारोह की शुरूआत की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रानीखेत अधिवक्ता संघ का अतीत से ही सुनहरा इतिहास रहा है। भारत रत्न पं गोविंद बल्लभ पंत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.जय दत्त वैला स्व.श्री प्रकाश कांडपाल जैसे नामचीन अधिवक्ता यहां रहे हैं।जैसे न्याय के देवता ग्वेल जी के लिए हम विशेष पवित्र स्थान का निर्माण करते हैं वैसे ही अधिवक्ता भी आम पीडि़त व्यक्ति को न्याय दिलाते हैंइसलिए इनके लिए भी बैठने का सम्मानजनक स्थान होना चाहिए ऐसी मेरी भावना थी इसी सोच को लेकर हाईटैक अधिवक्ता चैम्बर का निर्माण कराया गया है।उन्होने कहा कि समाज में अधिवक्ता,प्रोफेसर हमेशा आदर सम्मान से देखे जाते हैं उन्हें हमेशा सम्मान दिया जाना चाहिए ,भविष्य में भी अपनी ओर से वे पूर्ण सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत,उपाध्यक्ष शाकिर हुसैन,क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत, पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश रौतेला,रघुनंदन वैला, हरीश मनराल,हिमांशु बिष्ट,नवीन पंत,सीपी पांडे,एडवोकेट जरीना, पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे,नगर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश भट्ट, अगस्त लाल साह, कुलदीप कुमार, अमन शेख,आदि मौजूद रहे।