राजकीय महाविद्यालय रानीखेत में मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, राज्य के समक्ष चुनौतियां और समाधान पर हुई भाषण प्रतियोगिता
रानीखेत : स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज एन. एन. एस. और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में शुभम तिवारी, बी. एस. सी. प्रथम सेमेस्टर, हर्षिता अधिकारी बी. ए. तृतीय सेमेस्टर, आकांक्षा जोशी बी. ए. तृतीय सेमेस्टर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने युवा शक्ति को राज्य के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. दीपा पांडे, डॉ. भुवन तिवारी, डॉ. रश्मि रौतेला, डॉ. प्राची जोशी, डॉ. भारती बहुगुणा तथा पूजा बोहरा द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों तथा एन. एन. एस. के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया और राज्य की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, राज्य के समक्ष वर्तमान चुनौतियां तथा उनके समाधान विषय पर अपने विचार रखे।
प्राचार्य द्वारा विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।निर्णायक मंडल में डॉ. रश्मि रौतेला, डॉ. भारती बहुगुणा तथा डॉ. निधि पांडे सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में डॉ. प्रसून जोशी, डॉ. महिराज मेहरा, डॉ. नीमा बोरा आदि उपस्थित रहे। संचालन एन. एन. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारुल भारद्वाज द्वारा किया गया।