पी जी कालेज में नई शिक्षा नीति को लेकर संगोष्ठी, प्रवेशार्थी छात्र -छात्राओं को बताए नई शिक्षा नीति के उद्देश्य और लाभ

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत:स्व. जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत, प्रथम सेमेस्टर के प्रवेशार्थियों हेतु एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन प्राचार्य, प्रो० पुष्पेश पांडे तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

संबोधन में प्राचार्य द्वारा नयी शिक्षा नीति के उद्देश्य तथा छात्र – छात्राओं को इससे होने वाले लाभों से अवगत कराया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य कला, वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय में आगामी सत्र के प्रथम सेमेस्टर में होने वाले प्रवेश प्रक्रिया के एनo ईo पीo नियमों, विषय- चयन, मेजर, माइनर तथा वोकेश्नल विषय, क्रेडिट सिस्टम तथा इससे जुड़े बारीक पहलुओं पर चर्चा करना था। सर्वप्रथम डाॅ० जे०एस०रावत, सहायक प्राध्यापक भूगोल द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से समस्त संकायों के विषय चुनावों, तथा आगामी सेमेस्टर में विषय चुनाव की पद्धति को समझाया गया। डाॅ० रोहित जोशी, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग, द्वारा वाणिज्य के विषयों की जानकारी तथा प्रवेश के समय आवश्यक शैक्षिक अर्हता, दस्तावेज, शपथ पत्र इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। डाॅ० पंकज प्रियदर्शी, सहायक प्राध्यापक इतिहास, द्वारा कला संकाय के विषयों तथा विषय चयन का आधार विस्तार पूर्वक समझाया गया। विज्ञान संकाय हेतु विषय चयन की प्रक्रिया वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ० प्रसून जोशी, रसायन विज्ञान विभाग द्वारा दी गयी। संगोष्ठी में सहज तरीके से नई शिक्षा नीति को अंगीकार करने का पूर्ण ज्ञान दिया गया तथा छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विस्तार में दिये गए। संगोष्ठी में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।