स्वर्गपुरी पांडवखोली आश्रम में सीज़न का पहला हिमपात, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, हिमपात के साथ कडा़के की ठंड

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्वर्गपुरी पांडव खोली आश्रम में इस मौसम का पहला हिमपात आज शुरू हो गया है।

ध्यातव्य है कि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम विभाग ने आज से बर्फबारी समेत बरसात का अलर्ट जारी किया था। सोमवार सवेरे से ही आसमान में बादल दिखने शुरू हो गए और कई 9 बजे सवेरे से तेज बरसात के साथ हिमकण गिरने शुरू हो गए। ठंड बढ़ने के साथ ही तापमान भी शून्य की तरफ गिरने लगा। आसमान में बिजली की गड़गड़ाहट भी लगातार जारी रही। इधर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। प्रसिद्ध द्रोणागिरि पर्वत श्रृंखला पर स्थित पांडवखोली में इस सीज़न का आज पहला हिमपात शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर
स्वर्गपुरी पांडवखोली आश्रम में सोमवार पूर्वाह्न् से हिमपात शुरू हुआ