कल से सरकारी कार्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति, कोविड के चलते मिली छूट खत्म,आदेश जारी
देहरादून:-राज्य में अब समस्त सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालय शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश आज जारी कर दिए गए।करीब तीन माह छह दिन बाद कार्यालयों में चहल-पहल दिखाई देगी।आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सहमति मिलने के बाद प्रभारी सचिव (सामान्य प्रशासन) विनोद कुमार सुमन ने यह आदेश किए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमण बेतहाशा बढ़ने पर सरकार ने 20 अप्रैल को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सरकारी और अर्ध सरकारी दफ्तरों में क्लास थ्री व फोर के कर्मचारियों की उपस्थिति पहले 33 और बाद में 50 फीसदी कर दी थी। विभागीय अफसर हफ्ते में इन्हें रोटेशनवार दफ्तर बुलाते थे। राज्य में अब कोरोना संक्रमण में काफी हद तक गिरावट आ चुकी हैं