रानीखेत में भारत रत्न पं पंत की १३५वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई, विद्यालयों ने नगर में निकाली प्रभातफेरी
रानीखेत: भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पन्त का १३५वां जन्मदिन समारोह यहां हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर नगर में पहली बार स्कूली बच्चों ने पूरे जोश खरोश के साथ प्रभात फेरी निकाली। मुख्य कार्यक्रम पंत गोविन्द बल्लभ पंत पार्क में हुआ जिसे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने पंत जी को उच्च आदर्शवान शख्सियत बताते हुए उनके आदर्शों को आचरण में उतारने का आह्वान किया।
शनिवार को भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पन्त का जन्मदिन समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रातः काल सुभाष चौक में एकत्रित होकर पं. गोविन्द बल्लभ पंत पार्क तक देश प्रेम के गगनभेदी जयकारों के साथ प्रभात फेरी निकाली।
पं.गोविंद बल्लभ पंत पार्क में मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति साह मिश्रा ने पं गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।समारोह में मौजूद अतिथियों ने भी पंत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। विद्यालयों के लिए पं. पंत विषयक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी जिसमें बियर शिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हिमांशु गिरी और प्रतिक्षा कठायत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और मिशन इंटर कालेज के यश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि सिटी मांटेसरी स्कूल की काव्या भट्ट ने विशेष स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पं गोविन्द बल्लभ पन्त जन्मदिवस आयोजन समिति संयोजक विमल सती ने भारत रत्न पं गोविन्द बल्लभ पंत को एक दूरदर्शी नेता, समर्पित स्वतंत्रता सेनानी,कानूनविद और कुशल प्रशासक बताते हुए उनके जीवन वृत्त पर संक्षिप्त प्रकाश डाला साथ ही उनके जन्मदिन को लेकर भ्रांति को भी दूर किया। उन्होंने समारोह में आए सभी अतिथियों, गणमान्य जनों, स्कूली बच्चों व शिक्षकों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने कहा कि मौजूदा वक्त में पं पंत जैसा ईमानदार,कुशल नेता मिलना कठिन है वे सरकारी बैठकों में जलपान का पैसा भी सरकारी मद से उठाने से परहेज़ करते थे और खुद की जेब से जलपान का खर्च वहन करते थे। उन्होंने कहा कि केवल आज के दिन पंत जी को माला पहनाने की औपचारिकता से बेहतर यह होगा कि हमउनके आदर्शो को आचरण में उतारें। उन्होंने मौजूद लोगों और स्कूली बच्चों को महिला सुरक्षा व सम्मान की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने मौजूदा समय में नैतिकता के ह्रास पर चिंता जताते हुए कहा कि आज परिवार से संस्कारों का लोप हो रहा है जिसका सीधा असर समाज पर पड़ रहा है। इस अवसर पर देशभक्ति समूह गान में शामिल विवेकानंद विद्या मंदिर,मिशन इंटर कालेज,नेशनल इंटर कॉलेज, राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी स्कूल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, छावनी इन्टर कॉलेज, बियर शिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, को मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति साह मिश्रा, समारोह अध्यक्ष भुवन चंद्र साह, विशिष्ट अतिथि मोहन नेगी ने पुरस्कार वितरित किए। पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को समिति के संयोजक विमल सती ने पुरस्कार वितरित किए।।अंत में समारोह अध्यक्ष भुवन चंद्र साह ने सभी का आभार जताते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम संचालन दीपक पंत ने किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के हरीश लाल साह, संजय पंत,रामेश्वर गोयल, सोनू सिद्दीकी,अशोक पंत,गौरव तिवारी, राजेन्द्र पंत, अभिषेक कांडपाल ,परमवीर, कुलदीप कुमार, आदि शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, महामंत्री संदीप गोयल उप सचिव विनीत चौरसिया, कैलाश पांडे, अगस्त लालसाह, हिमांशु उपाध्याय,माधो सिंह नेगी, नरेन्द्र रौतेला,गिरीश भगत, भुवन पपनै,ललित कैलब, मुकेश साह, किरन लाल साह,एल एम चंद्रा,भुवन चंद्र सती, दीप भगत, सतीश पांडेय,भास्कर बिष्ट,नारायण सिंह, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, अनिल सिंह, अम्बा दत्त बिष्ट,सीमा जसवाल, हरीश पंत, ओम प्रकाश साह,उमेश उपाध्याय,हबीब अहमद,जगदीश अग्रवाल आदि अनेक गणमान्य नागरिक व विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।