छावनी परिषद से आज़ादी मांग रहे नागरिक 162वें दिन भी धरना-प्रदर्शन पर रहे अडिग
रानीखेत-छावनी परिषद् से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन आज 162वें दिन भी जारी रहा।

यहां गांधी चौक पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन आज बदस्तूर जारी रहा। नागरिकों ने छावनी परिषद से मुक्ति के लिए जोरदार नारेबाजी की। धरने में वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी व होटलियर्स शामिल रहे।

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया