केआरसी के तत्वावधान में आयोजित टी20लीग चैम्पियनशिप फाइनल में 19कुमाऊं ने प्रशिक्षण प्रकोष्ठ को हराकर किया ट्राफी पर कब्जा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर स्टेशन मुख्यालय रानीखेत के तत्वावधान में आर्मी सप्लाई डिपो द्वारा संचालित रानीखेत टी-20लीग चैम्पियनशिप वर्ष-2024-25 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में 19कुमाऊं ने कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।

ध्यातव्य है कि प्रतियोगिता की शुरुआत पिछले माह 25जून 2424 से हुई थी जिसमें सेना की विभिन्न बटालियनों की दस टीमों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में 28जुलाई को होगी केआरसी ओपन क्रास कंट्री प्रतियोगिता,सैन्य और सिविल व्यक्ति कर सकते हैं प्रतिभाग


सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ और 19 कुमाऊं के बीच हुआ। रोमांचक एवं संघर्ष पूर्ण मुकाबले में दोनों टीमों ने फाइनल जीतने के लिए क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी में बेजोड़ प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 19कुमाऊं के समक्ष 158रनों का लक्ष्य रखा। 19कुमाऊं ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। 19कुमाऊं के सिपाही विनोद सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें पंद्रह सौ की धनराशि से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में 28जुलाई को होगी केआरसी ओपन क्रास कंट्री प्रतियोगिता,सैन्य और सिविल व्यक्ति कर सकते हैं प्रतिभाग

प्रतियोगिता में ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव विशिष्ट सेवा मेडल ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी और नगद धनराशि देकर उनका हौसला बढ़ाया।उप विजेता टीम को ₹10,000/और विजेता टीम को ₹20,000/ नगद धनराशि प्रदान की गई।इसी श्रृंखला में संपूर्ण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए योगेश भंडारी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया उन्हें ₹3000/धनराशि प्रदान की गई और सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सिपाही हिमांशु 19कुमाऊं और सिपाही विक्रम प्रशिक्षण प्रकोष्ठ को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। दोनों होनहार खिलाड़ियों को संचालक द्वारा ₹15,00/राशि से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *