रानीखेत में अग्निवीर सेना भर्ती रैली के चौथे दिन अग्निपथ पर दौड़े नैनीताल जनपद‌ के‌ 2741 अग्निवीर उम्मीदवार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:यहां सेना के मेजर सोमनाथ ग्राउंड में चल रही अग्निवीरों की भर्ती रैली के चौथे दिन (23 अगस्त, 2022) नैनीताल जनपद की चार तहसीलों से 3654 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था इसके सापेक्ष कुल 2741 उम्मीदवार उपस्थित हुए। भर्ती रैली इस माह‌ के अंत तक चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई

बता दें कि एआरओ अल्मोड़ा के तहत 4 जिलों में (अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर) से‌ कुल 30,684 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सोल्जर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया है। रैली के आयोजन में स्थानीय प्रशासन द्वारा भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है और अधिकतम संसाधन जुटाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई

उल्लेखनीय है उत्तराखंड राज्य भर में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जो अग्निवीर बनने और देश की सेवा करने के लिए बहुत उत्साह दिखा रहे हैंI

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
Ad Ad Ad Ad