कार्यशाला में महिलाओं ने सीखी गुड़िया निर्माण की कला, हिल क्राफ्ट स्वदेशी गुड़िया बाजार‌ में ‌‌उतारने‌ की तैयारी में

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :यहां हिलक्रॉफ्ट रानीखेत में डाॅल मेकिंग एवं पेच वर्क इत्यादि (गुडिया बनाने) की एक छः दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ जिसमें आगरा से आई श्रीमती नीता पोद्दार ने महिलाओं को गुड़िया बनाने की कला के बारे में प्रशिक्षण दिया।इस कार्यशाला में हिलक्रॉफ्ट की महिलाओं ने थीम पर आधारित गुडियाएं बनायी।यहां उल्लेखनीय है कि हिल क्राफ्ट पिछले 18 वर्षो से विभिन्न प्रकार के उत्पाद देश व विदेशों में भेज रहा है ।गुड़िया बनाकर हिलक्रॉफ्ट अब नया उत्पाद भी बाजार में उतारेगा।हिल क्राफ्ट की इस नई पहल से चीन में बने खिलौनों का विकल्प तैयार करने में भी मदद मिलेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

इस अवसर पर हिल क्राफ्ट की संस्थापिका श्रीमती चयनिका बिष्ट की महिलाएं विभिन्न प्रकार की गुड़िया बनाकर देश-विदेश में बेचने के लिए उत्सुक हैं इस हुनर से महिलाओं को अपनी आजीविका बढ़ाने में मदद मिलेगी ।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हिल क्राफ्ट कुमाऊं के पर्वतीय अंचल में सामान एक्सपोर्ट करने वाली एकमात्र संस्था है तथा 18 वर्षों से  अनेक महिलाएं इस कार्यक्रम से जुड़कर सशक्त हो रही हैं। समापन अवसर पर सभी महिलाओं ने प्रशिक्षक मीता पोद्दार का आभार प्रकट किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए