छावनी सिविल एरिया को छावनी परिषद से पृथक करने की मांग पर 37वें दिन‌ भी जारी रहा धरना -प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी पार्क में 37वें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुनील मसीह के सम्मान में भावपूर्ण विदाई समारोह, कॉलेज में दीं 36वर्ष कार्यसेवा

आज धरने में रानीखेत वृद्धजन कल्याण समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटल एसोसिएशन सदस्यों सहित राजनीतिक , गैर राजनीतिक संगठनों ने सहभागिता की।