69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर 19 बालिका वर्ग के लिए थे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली की छात्रा याशिका तिवारी का चयन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-जम्मू में आयोजित होने जा रही 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर 19 बालिका वर्ग के लिए थे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली की छात्रा याशिका तिवारी का चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के डॉ. कमल चंद्र दानी को यूपीईएस से पीएचडी की उपाधि, वेलबोर स्थिरता पर किया शोध

15से 18नवम्बर तक जम्मू में प्रस्तावित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर 19 बालिका वर्ग के लिए थे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली की छात्रा याशिका तिवारी का चयन‌ हुआ है।यह जानकारी विद्यालय के‌ प्रधानाचार्य को मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा ने पत्र भेज कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नकली भारतीय मुद्रा पर एसएसबी सीमांत मुख्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे व शिक्षक -शिक्षिकाओं ने याशिका को बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उसकी सफलता प्राप्त करने की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में पूर्व विधायक स्व. पूरन माहरा की 78वीं जयंती मनाई गई, उत्तराखंड रजत जयंती पखवाड़े के तहत गोष्ठी का आयोजन
Ad Ad Ad Ad