बीरशिवा स्कूल, चिलियानौला में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -एन. एन. डी. एम. बीरशिवा स्कूल चिलियानौला में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

पूरे स्कूल को तिरंगा के रंग के वैलून से सजाया गया था, मुख्य अतिथि डा. मुकुल कुमार व विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रमों में ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस,यलो हाउस, रेड हाउस के विद्यार्थियों द्वारा रंगा – रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।नाटक मंचन के बाद छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति के गीत ऐ वतन के लोगों, देश रंगीला-रंगीला, वंदे मातरम व मां तूझे सलाम आदि गाकर देश प्रेम की भावना जाग्रत कर सभी का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें 👉  धूमधाम से मनाया गया आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में स्वतंत्रता दिवस, रंगारंग कार्यक्रम हुए

मुख्य अतिथि डा.मुकुल कुमार द्वारा कार्यक्रमों की सराहना करी, अपने संबोधन में बच्चों को आजादी के महत्व से परिचय कराया। साथ ही बताया कि इस वर्तमान युग में आजादी के असली मायने क्या है। क्यों आज ही के दिन हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। इस आजादी के पीछे किन-किन वीर सपूतों का योगदान है।
विद्यालय प्रबंधक तिलक राज तलवार, श्रीमती निरुपमा तलवार, निरुपेंद्र तलवार व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुस्कान तलवार ने समस्त विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत क्लब में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज़ादी का पर्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *