अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंसियल स्कूल में आठ दिवसीय ’स्वर संगम कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ,विभिन्न कलाओं का दिया जाएगा प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंसियल स्कूल मजखाली में स्वर-संगम, कोलकाता द्वारा आठ दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई।
विद्यालय में विगत अनेक वर्षों से इस तरह की कार्यशाला प्रतिवर्ष करवाई जाती रही है। मई माह में होने वाली यह कार्यशाला आठ दिनों तक चलती है। जिसमें छात्रों को विभिन्न कलाओं में प्रशिक्षित किया जाता है। अन्तिम दिन अभिभावाकों व विद्यालय की उपस्थिति में छात्रों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है।
स्वर – संगम कोलकाता से आठ प्रशिक्षकों की टीम कल देर शाम विद्यालय पहुॅची। आज से विद्यालय में क्रमशः पाककला, तीरंदाजी, ट्राइबल आर्ट, वाॅकल म्युजिक, ड्रामैटिक्स, कैलीग्राफी व वैस्टर्न डांस में प्रशिक्षण आरम्भ किया गया। प्रत्येक छात्र को अधिकतम कलाओं का प्रशिक्षण देने की कोशिश विद्यालय द्वारा की जाती है।
छात्र व अभिभावक इस कार्यशाला के लिए उत्साहित रहते है। सभी छात्र बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं एंव अपने हुनर, प्रतिभा व क्षमता को निखारते हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर पहुॅचकर व्यक्तिगत रुप में कार्यशाला का मुआयना किया व छात्रों से इस बावत प्रतिक्रियाएॅं ली। उन्होंने कहा कि पठन पाठन के साथ इस तरह की पाठ्येत्तर गतिविधियाॅं छात्रों के बौद्धिक विकास का अहम् हिस्सा है। उन्होंने प्रशिक्षकों, शिक्षकों व छात्रों को शुभकामना दी।

यह भी पढ़ें 👉  रा० इ० का० कुनेलाखेत में लोक संस्कृति संवर्धन दिवस प्रारंभ,आज विद्यार्थियों ने लगाई स्थानीय फलों की प्रदर्शनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *