जी0 डी0 बिड़ला मैमोरियल विद्यालय, रानीखेत में आठ दिवसीय ’स्वर संगम कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः आज जी0डी0 बिड़ला मैमोरियल विद्यालय रानीखेत में स्वर-संगम, कोलकाता द्वारा आठ दिवसीय कार्यशाला का प्रारम्भ हुआ।
गौरतलब है यह कार्यशाला विद्यालय में विगत अनेक वर्षों से प्रतिवर्ष करवाई जाती रही है। मई माह में होने वाली यह कार्यशाला आठ दिनों तक चलती है। जिसमें छात्रों को विभिन्न कलाओं में प्रशिक्षित किया जाता है। अन्तिम दिन अभिभावाकों व विद्यालय की उपस्थिति में छात्रों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला


स्वर – संगम कोलकाता से आठ प्रशिक्षकों की टीम कल देर शाम विद्यालय पहुॅची। आज से विद्यालय में क्रमशः पाककला, तीरंदाजी, ट्राइबल आर्ट, वाॅकल म्युजिक, ड्रामैटिक्स, कैलीग्राफी व वैस्टर्न डांस में प्रशिक्षण आरम्भ किया गया। प्रत्येक छात्र को अधिकतम कलाओं का प्रशिक्षण देने की कोशिश विद्यालय द्वारा की जाती है।
छात्र व अभिभावक इस कार्यशाला के लिए उत्साहित रहते है। सभी छात्र बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं एंव अपने हुनर, प्रतिभा व क्षमता को निखारते हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्य मो0 आसिम अली ने प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर पहुॅचकर व्यक्तिगत रुप में कार्यशाला का मुआवना किया व छात्रों से उनको प्रतिक्रियाएॅं ली। उन्होंने कहा कि पुस्तकीय शिक्षण के साथ यह सभी गतिविधियाॅं छात्रों के बौद्धिक विकास का अहम् हिस्सा है। उन्होंने प्रशिक्षकों, शिक्षकों व छात्रों को शुभकामना दी।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर