आरटीओ कार्यालय से वाहनों का डाटा डेढ़ साल बाद भी नहीं पहुंचा एआरटीओ कार्यालय रानीखेत, वाहन स्वामियों को पेश आ रही परेशानियां
रानीखेत – रानीखेत तहसील के ताड़ीखेत में उप संभागीय परिवहन कार्यालय खुलने के डेढ़ साल बाद भी रानीखेत , द्वाराहाट चौखुटिया के पते पर पंजीकृत वाहनों का डाटा यहां उपलब्ध नहीं है जिसकारण व्यवसायिक और अव्यवसायिक वाहन स्वामियों को परेशानियां पेश आ रही है।इस संबंध में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देकर वाहनों का डाटा संभागीय परिवहन कार्यालय अल्मोड़ा से यहां स्थानांतरित कराए जाने की मांग की।
यहां बीडीसी सदस्य त्रिभुवन फर्त्याल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निर्मला आर्या को ज्ञापन सौंपकर उपर्युक्त समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें बताया की ताड़ीखेत में उप संभागीय परिवहन कार्यालय का शुभारंभ तीस जुलाई 2022को हुआ था लेकिन तहसील रानीखेत, चौखुटिया, द्वाराहाट पके पते पर पंजीकृत समस्त व्यवसायिक, अव्यवसायिक वाहनों का डाटा संभागीय परिवहन कार्यालय अल्मोड़ा से यहां स्थानांतरित नहीं किया गया है जिसकारण वाहनों स्वामियों को फिटनेस, पउनर्पंजईयन, कैंसिल,आर सी, एच पी ए, सहित वाहनों से संबंधित समस्त कार्यों के निष्पादन हेतु कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है
ज्ञापन में इस संबंध में यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया।इस क्रम में सचिव/परिवहन आयुक्त श्री अरविन्द ह्ययांकी एवं अपर परिवहन आयुक्त से भी दूरभाष पर वार्ता कर उक्त विषय के संदर्भ में अवगत करवाया गया। प्रतिनिधिमंडल में प्रधान प्रतिनिधि खजान बिष्ट, गोपाल,रवि आदि शामिल रहे।