चिलियानौला नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन का निर्दलीय चुनाव लड़े दो प्रत्याशियों सहित दर्जन भर लोग भाजपा के हुए

रानीखेत – भारतीय जनता पार्टी की नीति से प्रभावित होकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल के विकास कार्यों से प्रभावित होकर चिलियानौला में कांग्रेस पृष्ठभूमि के अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
ताड़ीखेत विकासखण्ड में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के आगमन पर चिलियानौला से नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी रह चुके पूर्व ग्राम प्रधान बधाण चिलियानौला कविंद्र सिंह कुवार्बी , लक्ष्मण सिंह कुवार्बी, जीवन सिंह कुवार्बी, देवेन्द्र सिंह कुवार्बी,भानुप्रताप सिंह कुवार्बी,उत्कर्ष कुवार्बी,यशराज कुवार्बी, विनोद जोशी, श्रीमती कमला बिष्ट,श्रीमती संध्या बिष्ट, श्रीमती माया मेहता सहित दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की।
इस दौरान नगर अध्यक्ष ललित मेहरा, मोहन नेगी,दर्शन मेहरा, रामेश्वर गोयल मीडिया प्रभारी, गणेशाराम, दीप्ति बिष्ट, पुष्पा तिवाड़ी, विनोद भार्गव, चंदन भगत आदि मौजूद रहे।

