आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पुरानी कलेक्ट्रेट मल्ला महल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन
अल्मोड़ा -आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी कलेक्ट्रेट मल्ला महल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया ।आयोजन का उद्घाटन श्री कैलाश पंत अध्यक्ष राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड उत्तराखंड सरकार एवं श्री कैलाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी तथा जिला अधिकारी श्री विनीत तोमर ने संयुक्त रूप से किया ।
.आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक डॉ मंजू बोरा ने ज्योति, अजय,पूजा,एवं भावना अधिकारी द्वारा योग अभ्यास कराया गया .योग सत्र में योग निलयम एवं आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा विशिष्ट योग का प्रदर्शन किया गया. श्री कैलाश पंत ने योग साधको ंको संबोधित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं भारतीय सनातन संस्कृति के जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अतुलनीय योगदान है उन्होंने योग साधकों को अपने जीवन में योग को अपनाने एवं उसका अनुसरण कर आरोग्यता एवं शरीर को निरोगी रखने के उपायों पर विस्तृत व्याख्यान दिया. प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्री कैलाश शर्मा जी ने सभी योग साधकों को इतनी अधिक संख्या में आने एवं जीवन में योग को अपनाने पर बल दिया। जिला अधिकारी श्री विनीत तोमर ने सभी योग साधको के साथ योग अभ्यास किया . जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निवेदिता जोशी ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों का 10 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य स्वरूप में पहुंचाने एवं सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. योग शिविर में डॉ अनुपमा त्यागी,डॉ संजय श्रीवास्तव डॉ मीरा जोशी डॉ श्रुति अग्रवाल डॉ रजनी बाला डॉ ऋषिकेश तिवारी डॉ पंकज वर्मा डॉ संदीप पोरवाल डॉ जितेंद्र पपनोई डॉ शैलेंद्र डागर डॉ मुकेश गुप्ता श्री महेन्द्र मेहरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार पंत ने आयुष विभाग को इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में करते रहने हेतु सुझाव दिया.कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साअधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।मंच का संचालन डॉ मुकेश गुप्ता ने किया .कार्यक्रम में 400 से अधिक योग साधको द्वारा प्रतिभाग किया गया।