रानीखेत में श्री दुर्गा महोत्सव को लेकर बैठक,सात अक्टूबर से सजेगा मैया का दरबार,

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- इस बार गांधी चौक में श्री दुर्गा महोत्सव का आयोजन प्रशासन की कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सीमित रूप में किया जाएगा ।यह निर्णय आज यहां एक होटल में श्री दुर्गा महोत्सव समिति की बैठक में लिया गया।
पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी की अध्यक्षता हुई बैठक में आगामी श्री दुर्गा महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई । बैठक में समिति के अध्यक्ष अजय कुमार बबली द्वारा पिछले वर्ष के महोत्सव एवं कोरोना काल में समिति द्वारा की गई आवारा पशुओं की सेवा का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि महोत्सव का आयोजन सीमित रूप से 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा इस दौरान कोविड गाइड लाइन और शासन -प्रशासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश का पूरी तरह पालन किया जाएगा । समिति द्वारा इस वर्ष भी किसी भी प्रकार के कोई स्टॉल नही लगाए जाएंगे लेकिन यदि कोई स्थानीय व्यक्ति दुकान लगाना चाहता है तो वह लगा सकता है । यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि पूर्व वर्षों की भांति महोत्सव का समापन खैरना संगम में मूर्ति विसर्जन के साथ होगा । महोत्सव के आयोजन में।व्यापार मंडल रानीखेत ने समिति की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी , ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत , पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रचना रावत , अध्यक्ष नंदा देवी महोत्सव हरीश लाल साह , निवर्तमान छावनी सभासद सुकृत साह , उपाध्यक्ष व्यापार मंडल दीपक पंत , उपाध्यक्षा व्यापार मंडल श्रीमती नेहा माहरा , महासचिव व्यापार मंडल संदीप गोयल , कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल भुवन पांडे , उपसचिव व्यापार मंडल विनीत चौरसिया , हर्षवर्धन पंत ,मनोज पांडे , भाष्कर कपिल , प्रदीप गुप्ता , यतीश रौतेला , श्रीमती विमला रावत एवं समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे ।