इंटर बोर्ड परीक्षा मे प्रदेश की श्रेष्टता सूची में पुनः नाम दर्ज कराने के लिये डीएनपी स्कूल भतरौंजखान को 24 जुलाई को देहरादून में सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री
2017 से लगतार मिल रहा है पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार
भतरौंजखान – जहां एक ओर उत्तराखंड के गांव से लगातार पलायन के चलते स्कूल या तो बंद हो चुके हैं या बंदी के कगार पर खड़े हैं वहीं अल्मोड़ा जनपद के ग्रामीण क्षेत्र का डीएनपी सीनियर सेकण्डरी स्कूल वर्ष 2017 से लगातार शैक्षिक पुरस्कार पा कर ऊँची फीस के स्कूलों के लिये चुनौती बना हुआ है।
भिकियासैण विकास खंड के भतरौंजखान में पद्मश्री देवकीनंदन पांडे (डीएनपी ) के नाम से चल रहे इस विद्यालय ने कठिन परिस्थितियों में प्रदेश स्तर पर वर्ष 2017 से अपना स्थान बनाया हुआ है। 2022 मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून मे विद्यालय के प्रबंधक ललित करगेती को तीन लाख रूपये का चेक व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया था।इस वर्ष भी 24जुलाई को मुख्यमंत्री देहरादून में विद्यालय को सम्मानित करेंगे।