रानीखेत में सैनिक ने रक्त देकर महिला को दी नई जिंदगी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- सेना के जांबाज सीमाओं की मुस्तैदी से रक्षा तो कर ही रहे हैं, लेकिन अब सामाजिक क्षेत्र में वह बढ़चढ़कर भागीदारी कर लोगों की मदद कर रहे हैं। बीते दिनों आई आपदा हो या कोई अन्य जरूरी कार्य। जाबांज पूरी तन्मयता के साथ जुट जाते हैं। डोगरा रेजीमेंट के जवान ने यहां राजकीय अस्पताल में गंभीर महिला को अपना रक्त देकर नई जिंदगी दी है। इस प्रेरणादायक कार्य के लिए लोगों ने जवान के प्रयासों की सराहना की है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

राजकीय अस्पताल रानीखेत में भर्ती मरीज ममता का प्रसव होना था। डाक्टर ने तत्काल उन्हें बी निगेटिव रक्त की व्यवस्था करने को कहा। बी निगे‌टिव ग्रुप काफी कम मात्रा में उपलब्ध हो पाता है। रानीखेत के युवाओं ने रक्त सेवा समूह और रानीखेत सहायता समूह नामक ग्रुप बनाए हुए हैं। जिसे भी रक्त की आवश्यकता होती है तो ग्रुप के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाता है। सूचना ग्रुप पैनल तक पहुंचने पर तत्काल सभी सदस्यों ने अपने अपने स्तर से सभी से संपर्क साधा। डोगरा रेजीमेंट के जवान मोहित शर्मा को भी इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल राजकीय अस्पताल आकर रक्तदान कर महिला की जान बचा ली। स्थानीय युवाओं ने जवान के इन प्रयासों की सराहना की, कहा कि यह महज रक्तदान नहीं प्रेरणा है, विषम परिस्थितियों में भी यदि सहायता का जज्बा हो तो स्थितियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। जवान मोहित शर्मा का सभी नागरिकों ने आभार जताया है।