परीषदीय परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कुल १२ छात्र-छात्राओं को स्व.अम्बर गंगोला की स्मृति में प्रदान की गई प्रोत्साहन राशि

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : यहां मिशन इंटर कॉलेज में श्री श्याम लाल साह  गंगोला द्वारा अपने भतीजे स्वर्गीय अंबर गंगोला पुत्र अनंत गंगोला की स्मृति में  हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा में  प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण  हुए छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहन धनराशि  प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर स्टे, कहा,एक व्यक्ति एक ही जगह का हो सकता है वोटर

 गौरतलब है कि श्री श्याम लाल  साह गंगोला द्वारा वर्ष 1992 से परिषदीय परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती रही है। इस वर्ष उन्होंने अपने भतीजे स्वर्गीय अंबर गंगोला की स्मृति में  हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण  कुल 12 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने कहा कि श्री साह द्वारा प्रदत्त प्रोत्साहन राशि से छात्र -छात्राओं में परिषदीय परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने की ललक निरंतर बढ़ रही है,उनमें अधिक परिश्रम करने की भावना जागृत हुई है।श्री मसीह ने श्री श्याम लाल साह का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने अगले साल होने वाली नंदा राजजात यात्रा तैयारियों की समीक्षा की, ये दिए निर्देश
प्रधानाचार्य सुनील मसीह से स्व. अम्बर गंगोला स्मृति छात्रवृत्ति प्राप्त करते मेधावी छात्र-छात्राएं
Ad Ad Ad