आम आदमी पार्टी को लगा झटका,विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी समर्थकों सहित हुए कांग्रेस में शामिल
नैनीताल:उत्तराखंड में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी में एक भूचाल सा मच गया है। पिछले 10 दिनों से पार्टी के अंदर इस्तीफा देने वालो की एक झड़ी सी लग गई है। वहीं आज आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव से ठीक 3 दिन पहले एक करारा झटका लगा है जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष(विधि प्रकोष्ठ) और नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है और कांग्रेस का दामन थाम लिया है। नैनीताल से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक संजीव आर्य ने विनोद तिवारी और उनके समर्थको को पार्टी मे जोइनिंग करवाई।
जैसा कि हमने कल आपको बताया था कि आम आदमी पार्टी में प्रदेश स्तर के एक बहुत बड़े नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं इन्हीं खबरों पर मुहर लगते हुए आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष(विधि प्रकोष्ठ) विनोद तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है। विनोद तिवारी से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कॉन्ग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल बिंदुओं से प्रभावित होकर खास करके गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने वाले मुद्दे और कांग्रेसी सरकार आने पर ₹500 से ऊपर सिलेंडर की कीमत ना जाने के जनता से जुड़े वादों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आज यह फैसला लिया है।