बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक की संपत्ति की कुर्की, पुलिस प्रशासन की टीमें सामान सूचीबद्ध कर ट्रको से ले जा रही

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – बनभूलपुरा उपद्रव में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की की जा रही है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है। अपराह्न समय से कुर्की की कार्रवाई जारी है। अब्दुल मलिक के घर से सामान सूचीबद्ध कर ट्रको में ले‌ जाया जा‌ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

बनभूलपुरा दंगे में वांछित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की जा रहा है। मौके पर हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, संगीता सीओ लालकुआं, सचिन तहसीलदार हल्द्वानी, डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद है।