नगर पालिका में विलय की मांग पर गांधी चौक में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन 337वें दिन भी जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद के नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में विलय करने की मांग पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन बदस्तूर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोडवेज भवन में निर्माण सामग्री पहुंचते ही कर्मचारी भड़के, कहा ,पहले रानीखेत में ही वैकल्पिक कार्यालय की व्यवस्था करो

यहां नगर पालिका परिषद में शामिल करने की एक सूत्रीय मांग पर गांधी चौक में सांकेतिक धरना -प्रदर्शन आज 337वें दिन भी जारी रहा। धरने में खजान पांडे, जयंत रौतेला, चंद्र शेखर गुरूरानी, हरीश अग्रवाल, हरीश मैनाली,एल डी पांडे,पूरन चंद्र पांडे, अशोक पाण्डे, शामिल रहे।