नगर पालिका में विलय की मांग पर गांधी चौक में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन 337वें दिन भी जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद के नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में विलय करने की मांग पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन बदस्तूर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड एसटीएफ की कुमाऊँ यूनिट और साइबर थाना कुमाऊँ क्षेत्र की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़

यहां नगर पालिका परिषद में शामिल करने की एक सूत्रीय मांग पर गांधी चौक में सांकेतिक धरना -प्रदर्शन आज 337वें दिन भी जारी रहा। धरने में खजान पांडे, जयंत रौतेला, चंद्र शेखर गुरूरानी, हरीश अग्रवाल, हरीश मैनाली,एल डी पांडे,पूरन चंद्र पांडे, अशोक पाण्डे, शामिल रहे।