उपलब्धि : रानीखेत केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक गौरव मिश्रा ने सूर्य सिद्धान्त के गणित को सरल करने के लिए बनाई वेबसाइट
रानीखेत – सिद्धांत ज्योतिष के सबसे प्राचीन ग्रन्थ सूर्य सिद्धान्त के क्लिष्ट गणितीय पक्ष को जनमानस हेतु सुगम बनाने के लिए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान प्रवक्ता गौरव मिश्रा द्वारा एक वेबसाइट suryasiddhant.in बनाई है |
वेबसाइट का निर्माण काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के संरक्षण में किया गया है |वेबसाइट का लोकार्पण मकर संक्रान्ति के पुण्य अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कई विद्वानों तथा शोध छात्रों की उपस्थिति में किया गया |
इस वेब-एप्लीकेशन के माध्यम से सृष्ट्यादि से लेकर आने वाले कई वर्षों तक ग्रहों के गणितीय मान की सटीक गणना की जा सकेगी जिससे पंचांग निर्माण की भारतीय परम्परा को और अधिक बल मिलेगा |
सन 2021 में इसी गणित के लिए गौरव मिश्रा द्वारा सूर्य सिद्धान्त के लिए पहला कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर भी बनाया गया था |
विद्यालय के प्राचार्य राकेश दुबे ने श्री गौरव मिश्रा के प्रयासों की सराहना करते हुए इस कार्य को ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में एक विशेष उपलब्धि बताया है | उप-प्राचार्य श्री हरि शंकर सैनी ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से हम अपने प्राचीन खगोलीय गणित को और बेहतर समझ सकेंगे ।