करन माहरा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने से रानीखेत में कार्यकर्ता खुशी से झूमे,आतिशबाजी करके मनाया जश्न

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: पूर्व विधायक एवं पूर्व उपनेता सदन करन माहरा को कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष घोषित किया। कांग्रेस हाईकमानकके इस फैसले के बाद रानीखेत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

कांग्रेस हाईकमान द्वारा आज पूर्व मंत्री व बाजपुर से विधायक यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष और रानीखेत से पूर्व विधायक करन माहरा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किया।हाईकमान के इस फैसले के बाद रानीखेत में सांयकाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में एकत्र होकर करन माहरा के पक्ष में नारेबाजी करते हुए जमकर आतिशबाजी की। युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में युवा नेता के हाथ में कांग्रेस की बागडोर देकर कांग्रेस हाईकमान ने सही वक्त पर सही निर्णय लिया है।नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने कहा कि पूर्व विधायक करन माहरा के नेतृत्व में पार्टी न केवल प्रदेश भर में मजबूत होगी बल्कि युवाओं में सशक्त पैठ बनाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली में स्थापना दिवस "अभ्युदय २०२३" का रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य समापन

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, व्यापार मंडल से महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, उपसचिव विनीत चौरसिया, पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, जिलाध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, यतीश रौतेला, विजय तिवारी, त्रिलोक आर्या, हिमांशु नैनवाल, रक़ीब कुरेशी, यतीश रौतेला, हिमांशु नैनवाल, संदीप बंसल, सुरेश जलाल, देब बिष्ट, पंकज गुरुरानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, दीप उपाध्याय, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें 👉  देर आए, दुरुस्त आए, समर सीज़न की विदाई पर प्रशासन को आई रानीखेत में सैलानियों को रिझाने की याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *