अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने मिशन इंटर कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र का कियाऔचक निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने बुधवार को यहां मिशन इंटर कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस मूल्यांकन केंद्र में अभी तक 95 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी है जोकि सराहनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  सतत और सुरक्षित पर्यटन को सुनिश्चित करने के लिए चौबटिया उद्यान में किए गए कुछ सकारात्मक बदलाव

अपर निदेशक गजेन्द्र सिंह सौन ने मूल्यांकन केंद्र में प्रत्येक टेबल पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर रहे परीक्षकों से जानकारी हासिल की। बता दें कि मूल्यांकन केंद्र में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का कार्य गतिमान है। अपर निदेशक ने विद्यालय का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने घनश्याम भट्ट को रानीखेत जिले की बागडोर सौंप सबको चौंकाया

गौरतलब है कि श्री सौन ने मंगलवार को ही अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल का पदभार ग्रहण किया है।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों में नया सत्र आरंभ हो चुका है। प्रधानाचार्य विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु विशेष प्रयास करें।इसके अलावा छात्र संख्या में वृद्धि के लिए भी विशेष अभियान चलाएं।इअवसर पर उप नियंत्रक सुनील मसीह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला,के एन कांडपाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सतत और सुरक्षित पर्यटन को सुनिश्चित करने के लिए चौबटिया उद्यान में किए गए कुछ सकारात्मक बदलाव