रानीखेत बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शपथ ग्रहण कराई
रानीखेत-रानीखेत बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने आज पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजलि नौलियाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एडवोकेट विजय प्रकाश पाण्डेय ने लगातार दूसरी बार शपथ ली।
ध्यातव्य है कि बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव बीते छह अगस्त को संपन्न हुए थे। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष विजय प्रकाश पाण्डेय और दूसरे प्रत्याशी हिमांशु बिष्ट को बराबर वोट मिले थे जिसे देखते हुए तय हुआ था कि दोनों एडवोकेट एक-एक वर्ष अध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे। उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट जी डी करगेती विजय रहे थे।साथ ही सचिव पद पर कुबेर कार्की,उप सचिव पद पर जरीना उम्र , कोषाध्यक्ष पद पर नासिर हुसैन,लेखा परीक्षक पद पर नरेन्द्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। निर्वाचित पदाधिकारियों को आजअपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजलि नौलियाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई।
इस अवसर पर सिविल जज जसमीत कौर एवं बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया
ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की