जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा की प्रशासनिक कमेटी द्वारा 19 लोगों को ग़लत ढंग से नियुक्ति देने का आरोप, मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने निबंधक सहकारिता को प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा
रानीखेत– जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पान सिंह मावडी़ ने प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा की प्रशासनिक कमेटी द्वारा 19 लोगों को ग़लत ढंग से नियुक्ति देने का आरोप लगाया है।
पत्र में कहा गया है कि प्रशासनिक कमेटी द्वारा उपर्युक्त नियुक्तियों में वरिष्ठता की अनदेखी की गई है जिसमें भारी अनियमितता दृष्टिगत होती हैं अतएव इस मामले की जांच नितांत आवश्यक है। श्री मावडी़ ने कहा है कि जिला सहकारी बैंक द्वारा 12से अधिक सहकारी सोसायटियों का पंजीकरण कराया गया है जिससे आगामी सहकारिता चुनाव को प्रभावित किया जा चुके यह भी जांच का विषय है। उन्होंने जिला सहकारी बैंक के सचिव, महाप्रबंधक,व ए आर डी/आरपर विपक्ष के एजेंडे पर चलने का आरोप लगाते हुए आगामी सहकारिता चुनाव के दृष्टिगत इनके कुमाऊं से बाहर स्थानान्तरण किए जाने की मांग की है। श्री मावडी़ के पत्र पर विधायक प्रमोद नैनवाल व जागेश्वर विधायक मोहन सिंह माहरा ने संस्तुति दी है जिस पर मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निबंधक सहकारिता को तत्काल प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा है।